how can do the leaders complain
कैसे कर सकते हैं नेताओं की शिकायत
आपके लिए कुछ सवाल, जिनका आज आपको उत्तर मिलने वाला है ........
- क्या आप नेताओं की कार्यप्रणाली को पसंद नहीं करते ?
- क्या नेता वोट मांगने के लिए गलत तरीके अपनाते है ?
- किसी नेता को कितना हक है, अपनी बात को जनता के समक्ष रखने का ?
- अगर कोई नेता किसी नियम को तोड़े तो क्या कर सकते है ?
- कब, कैसे और कहाँ कर सकते है आप नेताओं की शिकायत ?
नमस्कार मेरा नाम है सोनू सिंह छुरिया और स्वागत है आपका "THE SONU SINGH" blogsite में, जहाँ आज आप जानेंगे ...... कैसे कर सकते हैं नेताओं की शिकायत ?
बदलते दौर में अब कुछ एप उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भी बनाए गए हैं, जिसके जरिए जुलूस, वाहन, कैंप कार्यालय खोलने आदि के लिए मंजूरी ऑनलाइन मिल सकती है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने नई टेक्नोलॉजी की मदद से नियम तोड़ने वाले नेताओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. आने वाले चुनावों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना किसी के लिए भी अब आसान नहीं होगा. आयोग ने C-VIGIL नाम का ऐसा ऐप तैयार किया है, जिससे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और समर्थक दोनों आसानी से समझ में आ सकेंगे. कुछ ऐप उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भी बनाए गए हैं, जिसके जरिए जुलूस, वाहन, कैंप कार्यालय खोलने आदि के लिए मंजूरी भी ऑनलाइन मिल जाएगी. इससे साफ है कि नेताओं को चुनाव अधिकारियों के दफ्तर की परिक्रमा नहीं करनी होगी.
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई एप्स की ली जाएगी मदद
खबर है कि चुनाव आयोग अब इन चुनावों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने तथा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कई प्रौद्योगिकी एप्स की मदद लेगा. चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचित करने के लिए लोगों के एंड्रॉएड फोन में 'सी-विजिल' ऐप (C-VIGIL APP) विकसित किया है. चुनाव आयोग ने जारी विज्ञप्ति में कहा है- आचार संहिता उल्लघन की सूचना देर से मिलने से अब तक दोषी सजा से बचते आए हैं. इसके अतिरिक्त तस्वीरें या वीडियो जैसे साक्ष्यों की कमी के चलते शिकायतों की पुष्टि करने में परेशानी भी होती है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ज्यादातर शिकायतें गलत होती हैं.
सी-विजिल ऐप से तुरंत शिकायत कर उनका निवारण भी किया जाएगा
चुनाव आयोग ने कहा, 'सी-विजिल' ऐप से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का अंतर भरने की उम्मीद है, जिससे तुरंत शिकायत कर उनका निवारण भी किया जा सके. कोई भी व्यक्ति इस ऐप का उपयोग कर मिनटों में आचार संहिता के उल्लंघन की सजीव रिपोर्ट भेज सकेगा. पंजीकृत रिपोर्ट के मामले में इससे संबंधित व्यक्ति के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या जारी होगी, जिससे वह अपने मामले की वर्तमान स्थिति का पता भी लगा सकेगा. अज्ञात शिकायतों को कोई विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित नहीं की जाएगी. 'सी-विजिल' ऐप में एक बार शिकायत स्वीकृत होने पर वह जिला नियंत्रण कक्ष में सूचित कर देगा, जो टीम को कार्रवाई का निर्देश देगा.
यह सुविधा एक सिंगल विंडो सिस्टम है
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव आयोग वहां राष्ट्रीय शिकायत सेवा, इंटीग्रेटेड कॉन्टैक्ट सेंटर, सुविधा, सुगम, इलैक्शन मॉनीटरिंग डैशबोर्ड और वन वे इलैक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट जैसे एप्स का उपयोग भी करेगा. चुनाव आयोग ने कहा कि यह सुविधा एक सिंगल विंडो सिस्टम है, जो चुनाव संबंधी अनुमति या मंजूरी 24 घंटों के अंदर प्रदान करता है. उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टी इस ऐप के माध्यम से जनसभाओं, बैठकों, जुलूसों, गाड़ियों, अस्थाई चुनाव कार्यालय स्थापित करने और एक स्थान पर लाउडस्पीकर लगाने संबंधित अनुमति ले सकते
SUGGESTION :
SUGGESTION :
- बिना वजह और बिना प्रूफ के किसी की शिकायत ना करें, शिकायत तभी करे जब आपको लगता है की यह नियमो के खिलाफ हो रहा है.
- आपको हमारा यह ARTICLE "how can do the leaders complain/ जानिए कैसे करें नेताओं की शिकायत" कैसा लगा, प्लीज COMMENT करके जरुर बताएं. आपका एक सुझाव हमारी आने वाली अगली ब्लॉग पोस्ट को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट जरुर करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें ।
.................... Thanks for visit here.