Theme images by MichaelJay. Powered by Blogger.

Search This Blog

random posts

randomposts1

recent posts

recentposts2
Responsive Ad Spot

recent posts

recentposts1

business

[business][bsummary]

technology

[technology][twocolumns]

Popular Posts

cars
[recent]

vehicles

[cars][grids]

health

[health][bleft]
header ads
technology
latest news

Wednesday 10 October 2018

How to Start a Labor Supply Business

Labour Supply Business कैसे शुरू करें

Labour Supply Business से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, जिसके बारे में आज आप सब कुछ जानने वाले है  ......
  • क्या और कैसे होता है Labour Supply Business ?
  • Labour Supply Business के अवसर एवं क्षेत्र कहाँ हैं ?
  • Labour Supply Business के लिए जगह का चुनाव कैसे करे ?
  • क्या जरुरी होता है Labour Supply Business के लिए Startup पंजीकरण ? 
  • अगर होता है तो कहाँ और कैसे करते हैं Labour Supply Business के लिए Startup पंजीकरण ?
  • Labour Supply Business में कितना Profit और कितना Investment होता है ?
  • Labour Supply Business के लिए कोन सी होती हैं महत्वपूर्ण बाते ? 

अगर आप थोड़ी सी मेहनत करके बहुत सारा profit पाना चाहते हैं तो उसके लिए जानिए Labour Supply Business की महत्वपूर्ण बाते, जो आपके लिए बहुत जरुरी है .....   जानने के लिए पढ़ते रहिये आज का हमारा यह आर्टिकल "Labour Supply Business कैसे शुरू करें"
यदि ऊपर दिए गए किसी भी प्रश्न के लिए आपका उत्तर हाँ है तो, यह आर्टिकल "Labour Supply Business कैसे शुरू करें" आपके लिए ही लिखा गया है, आज इस आर्टिकल के दुआरा आप Labour Supply Business से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातों को जन पायेंगें.

कृपया ध्यान से पढ़ें और अपने जीवन में सभी चरणों का पालन करें .....

जानिए, Labour Supply Business कैसे शुरू करें
नमस्कार मेरा नाम है सोनू सिंह छूरिया और स्वागत है आपका "The sonu singh" Blogsite में, जहाँ आज आप "Labour Supply Business कैसे शुरू करें" सिखने वाले है , तो देर न करते हुए आइये शुरू करते है आज के Topic को .

Labour Supply Business क्या होता है 


  • क्या आपने कभी Labour Supply Business के बारे में सोचा है की क्यूँ न सारे मजदूरों को एक ही प्लेटफार्म पर ले आये? जब भी किसी ठेकेदार (Contractor) को मजदूरों की ज़रूरत पड़े तो वो आप से संपर्क करें और उसकी ज़रूरत के हिसाब से आप उसे मज़दूर उपलब्ध करवा दें इसके बदले में वो आपको कुछ दक्षणा भी दे|


  • शायद बहुत ही कम लोग इस अद्भुत बिज़नस के बारे में जानते है| यह एसा बिज़नस है जिसे आप बिना किसी निवेश के कहीं भी शुरू कर सकते है|


  • आज हम आपको इस ज़बरदस्त बिज़नस के बारे में विस्तार से बताने वाले है| आगे आने वाले सभी तथ्यों को मन लगा कर पढ़ें हो सकता है की ये बिज़नस आपकी ज़िन्दगी बदल दे|

Labour Supply Business के अवसर एवं क्षेत्र


  • मौजूदा दौर में हमारे देश में आप कहीं भी चले जाओ हर जगह कंस्ट्रक्शन, बिजली, पेंटिंग, फर्नीचर इत्यादि का कार्य ज़ोरों-शोरों से चल रहा है| न सिर्फ शहरों में बल्कि कस्बों में भी ये सारे काम बड़ी तीव्रता के साथ के साथ फैलते जा रहे है|


  • तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की रोजाना हमारे भारत देश में कितने अधिक मजदूरों की आवश्यकता पड़ती होगी|


  • भारतीय जनगणना (2001) एवं इंडियन लेबर ईयर बुक 2011 & 2012 के अनुसार हमारे देश में मजदूरों की संख्या का प्रतिशत कुल जनसँख्या का लगभग 39.1 प्रतिशत है| यानी की लगभग 46 करोड़ लोग हमारे देश में सिर्फ और सिर्फ मजदूरी के ऊपर आश्रित है|


  • अगर इन 46 करोड़ मजदूरों में से आप केवल 100 मजदूरों को ले लें और इनको ले कर Labour Supply Business की शुरुआत करें तो आप आसानी से घर बैठे-बैठे 30 हज़ार रुपये महिना कमा सकते है|


  • ये तो बस शुरुआत है यदि आपने मन लगा कर इस काम को अंजाम दे दिया तो वो दिन दूर नहीं होगा जब लोग आपको लेबर किंग कह कर संबोधित करेंगे जो की बड़े ही सम्मान की बात है|

Labour Supply Business के लिए जगह का चुनाव


  • Labour Contractor Business शुरू करने के लिए आपको किसी बड़े कस्बे या शहर की और रुख करना होगा| और किसी भी एक एरिया में जहाँ मजदूरों का डेरा लगता हो वहां एक शॉप किराये से लेनी होगी|


  • अगर आप शहरी निवासी है तो ये आपके बिज़नस के लिए प्लस पॉइंट होगा क्योकि वहां मज़दूर व उनके लिए विभिन्न तरीके के काम आसानी से मिल जायेंगे|


  • और अगर आप किसी कस्बे से सम्बन्ध रखते है तो घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है आप वहां भी छोटे स्तर पर यह बिज़नस स्टार्ट कर सकते है|

Labour Supply Business के लिए Startup पंजीकरण


  • आप इस बिज़नस को बिना रजिस्टर करवाए भी शुरू कर सकते हो लेकिन अगर आपकी मंशा आगे चलकर इस बिज़नस को बड़े लेवल पर करने की है तो इसके लिए आपको अपने कस्बे या शहर की नगर-पालिका/नगर-निगम से ट्रेड लाइसेंस व साथ ही भारत सरकार की और से ज़ारी की जाने वाली उद्योग आधार संख्या के लिए आवेदन करना होगा|


  • इसके अलावा एमएसएमई (MSME-Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) संस्था द्वारा भी पंजीकरण करवा सकते है|

Labour Supply Business की शुरूआत कैसे करें


  • सबसे पहले आपको आसपास के जितने भी मज़दूर है उनसे संपर्क करना होगा| उन सब को ये विश्वास दिलाना होगा की अगर आप हमारी कंपनी से जुड़ते है तो आपको रोजाना काम मिल जायेगा|


  • मजदूरों की यूनियन बनाने के बारे में उन्हें बताये और इस से होने वाले फ़ायदे भी उन्हें गिनाएं|


  • सभी मजदूरों के नाम, मोबाइल नंबर व पता एक डायरी में मेन्टेन कर के रखें|  मजदूरों से संपर्क करने के बाद ठेकेदारों को अपने बिज़नस के बारे में बताएं|


  • ठेकेदारों को बताएं की हमारे पास हर किस्म के मज़दूर मौजूद है| आपको किसी भी काम जैसे की कंस्ट्रक्शन, बिजली, पानी, पेंटिंग के लिए मज़दूर की ज़रूरत हो आप निःसंकोच हमसे संपर्क करें|


  • ठेकेदारों से आपके कमीशन की भी बात कर ले की आपको हर मज़दूर पर 10 रुपये (जितना आप चाहे घटा व बढ़ा सकते है) देना होगा|


  • ठेकेदारों के अलावा आप शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स या बैनर लगा कर लोगो को भी इसके बारे में बता सकते है| और लोगों को ज़रूरत पड़ने पर उनको मज़दूर उपलब्ध करवा सकते है|

 Labour Supply Business में कितना Profit और कितना Investment


  • इस बिज़नस में शुरुआत में आपको बिलकुल भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ेगें| सिर्फ दूकान किराये पर लेने के लिए दुकान के मालिक को एडवांस्ड में थोड़े बहुत पैसे देने पड़ेगें|


  • कुल मिलाकर अगर आपके पास केवल बीस हज़ार रुपये भी है तब भी आप इस बिज़नस को अच्छे लेवल पर स्टार्ट कर सकते हो|


  • अगर आप ठेकेदारों को मज़दूर उपलब्ध करवाने के उनसे एक मज़दूर का 10 रुपये भी कमीशन के रूप में उनसे लेते हो तो अगर आपने रोज़ के 100 मज़दूर उपलब्ध करवाए तो आपकी रोजाना की कमाई 10X100 = 1000 रुपये बनती है|


Example - कमीशन प्रति मज़दूर लाभ प्रति दिन (100 मज़दूर) लाभ प्रति माह (100 मज़दूर)
                         10 रुपये                    10 X 100 = 1000 रुपये         1000 X 30 = 30,000 रूपए

  • आपका PROFIT आपके Comission पर Depand करता है .

Labour Supply Business के लिए महत्वपूर्ण बाते



  • मजदूरों से ये ज़रूर लिखवा लें की अगर काम करते वक्त उनके साथ कभी कोई हादसा होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी आपकी नहीं होगी |
  • उनके हस्ताक्षर करवाना बिलकुल भी न भूले|
  • ठेकेदारों से भी कमीशन का मूल्य हस्ताक्षर सहित पहले ही निर्धारित करवा लें |
  • सभी की Details को किसी NotePad में Note जरुर कर लें.


सुझाव :
  • अगर आप इस business को करना चाहते है तो आपको लोगो से प्यार से बात करना आना चाहिए, क्योंकि यह एह ऐसा business है जहाँ मीठी बातों से ही लोगो का दिल जीता जा सकता है और ऐसा करने से आप इस business में हमेशा बने रहेंगे .
नोट :

  • आपको हमारा यह ARTICLE "How to Start a Labor Supply Business / Labour Supply Business कैसे शुरू करें " कैसा लगा, प्लीज COMMENT करके जरुर बताएं. आपका एक सुझाव हमारी आने वाली अगली ब्लॉग पोस्ट को और बेहतर बना सकता है तो कृपया कमेंट जरुर करें, अगर आप ब्लॉग में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें ।

.................... Thanks for visit here.





No comments:
Write comments

Please Ask Your Question.

Interested for our works and services?
Get more of our update !

Welcome to the sonu singh!
-