शहीदों को कैसे मिले सच्चा न्याय
How do the martyrs get true justice
क्या आप जानना चाहते है ? ......
- वीर जवानों की क्या क्या जिम्मेदारियां होती हैं ?
- क्या वीर जवानों के शहीद हो जाने के बाद उनके परिवार को वही इज्जत और सुविधाएँ दी जाती हैं ?
- क्या क्या सुविधाएँ और शक्ति दी जानी चाहिए वीर जवानों को ?
यदि ऊपर दिए गए किसी भी प्रश्न के लिए आपका उत्तर हाँ है, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो, यह आर्टिकल "शहीदों को कैसे मिले सच्चा न्याय" आपके लिए ही लिखा गया है, आज इस आर्टिकल के दुआरा आप "शहीदों" से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातों को जन पायेंगें.
अगर आप अपने देश के वीर जवानों की जन्दगी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए जानिए ये बाते, जो आपके लिए बगुत जरुरी है .....
जानने के लिए पढ़ते रहिये आज का हमारा यह आर्टिकल "शहीदों को कैसे मिले सच्चा न्याय" तो कृपया ध्यान से पढ़ें और अपनी रे जरुर दें.
नमस्कार मेरा नाम है सोनू सिंह छूरिया और स्वागत है आपका "The sonu singh" problem shooter में जहाँ जानने वाले है "शहीदों को कैसे मिले सच्चा न्याय" तो देर न करते हुए आइये शुरू करते है आज के Topic को )
वीर जवानों की क्या क्या जिम्मेदारियां होती हैं
- वीर जवान देश का वो इंसान होता है जिसकी वजह से पूरा देश चैन की साँस लेता है, हर कोई आराम से अपने परिवार में रहता है सिवाय वीर जवान के, क्योंकि वो ऐसा नहीं कर सकते. अगर सैनिक अपने घर में रहने लगेंगे तो बाकि सब को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा जोकि किसी भी देश के लिए अछि बात नहीं.
- हमारे सैनिक हर हाल में देश की सरहद पर तैनात रहते हैं, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो.
- उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह होती है की देश में कोई भी गलत काम न हो, कोई आतंकवादी हमरे देश में ना घुस आये
- देशवासियों को सुरक्षित रखना और देश में अमन कायम करना.
क्या वीर जवानों के शहीद हो जाने के बाद उनके परिवार को वही इज्जत और सुविधाएँ दी जाती हैं
- अक्सर यह देखा जाता है कि जब तक जवान हमारे बिच में रहते हैं तब तक तो उनकी और उनके परिवार की बहुत इज्जत की जाती है, लेकिन सैनिक के शहीद हो जाने के बाद कुछ दिन तो उन्हें याद् किया जाता है पर उसके बाद उन्हें ऐसे भुला दिया जाता है जैसे वो कभी सैनिक ही नहीं थे.
- कई बार तो शहीद जवानों के परिवार वाले शहीद को मिलने वाली पेंशन के लिए भी महीनो भटकते हैं.
क्या क्या सुविधाएँ और शक्ति दी जानी चाहिए वीर जवानों को
- देश के सैनिकों को मौके पर कोई भी निर्णय लेने का अधिकार हो.
- अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी चीज की मुह खोल कर मांग कर सकें. और वो वस्तु या पदार्थ उन्हें मिलना भी चाहिए.
- किसी भी देश के सबसे महत्वपूर्ण २ ही नाम है...... किसान और जवान. और दोनों को ही वो सारी सुविधाएँ मिलनी चाहिए, जिसे पाने की हर कोई चाह रखता है.
- किसी भी जवान के शहीद हो जाने पर देश की सरकार को शहीद के परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ना की २-४ लाख रूपये देकर शहीद की जान की कीमत अदा करनी चाहिए.
- हर उस मौके पर शहीद के परिवार वालों को बुलाना चाहिए जहाँ शहीद को होना चाहिए था.
- यह थे मेरी तरफ से कुछ सुझाव, अब आप क्या चाहते है जो वीर जवानों के लिए होना चाहिए. comment करके जरुर बताये.
- अगर आपको हमारा यह आर्टिकल "शहीदों को कैसे मिले सच्चा न्याय" अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें.
- अगर आपके पास इस आर्टिकल "शहीदों को कैसे मिले सच्चा न्याय" से सम्बंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो comment करके जरुर बताएं.